![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/s-8.jpg)
राजस्थान | के चित्तौड़गढ़ जिले में एक जलता शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला चित्तौड़गढ़ के भूपालसागर थाना क्षेत्र का है। थानाधिकारी भगवती लाल ने आज घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार रात पुलिस की टीम गश्त पर निकली हुई थी। इसी दौरान जलता शव देख पुलिस वहां पहुंची। शव को बुझाया गया, लेकिन तब तक वह इस तरह से जल चुका था कि उसकी पहचान नहीं हो सकी। पहचान में नहीं आ रहा शव थानाधिकारी भगवती लाल ने बताया कि पुलिस टीम ने फतहनगर मार्ग पर सादड़ी रेलवे फाटक के समीप झाड़ियों में आग देखी। मौके पर पहुंचे पुलिस दल को वहां एक व्यक्ति का शव जलता हुआ मिला। किसी तरह आग बुझाई गई लेकिन तब तक शव बुरी तरह जल चुका था और पहचान के योग्य भी नहीं रहा। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को बुलवाया लेकिन किसी ने भी घटना में बारे में कुछ जानकारी होने से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव को फतहनगर अस्पताल के मुर्दाघर रखवाया है। बाइक और बॉटल में पेट्रोल मिला पुलिस ने मौके से उदयपुर जिले के नंबर की एक बाइक, एक प्लास्टिक की बोतल, जिसमें कुछ पेट्रोल था और तीलियों से भरी माचिस बरामद की है। पुलिस घटना को आत्महत्या मान रही है क्योंकि जलने के बाद इंसान बचने के लिए इधर-उधर भागता है। लेकिन घटनास्थल पर ऐसे कोई भी साक्ष्य नहीं मिले हैं। इससे यह भी माना जा रहा है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर आग के हवाले कर दिया हो। हत्या या आत्महत्या के बारे में पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
Please do not enter any spam link in the comment box.