मुंबई । फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है, लेकिन फिल्म पहले दिन पर्दे पर वो कमाल नहीं दिखा सकी। आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्टारर बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन का कलेक्शन ठंडा रहा। इस फिल्म का कलेक्शन अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ और सलमान खान  के बहनोई आयुष शर्मा  की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ से भी कम रहा।फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी  देश के 2500 और विदेश के 500 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज हुई है। ओपनिंग कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म की धीमी शुरुआत हुई है। हालांकि, वीकेंड पर यह अच्छा बिजनेस कर सकती है। फिल्म को दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। मुंबई, पुणे, कोलकाता और बंगलुरू में इसका कलेक्शन वीकेंड में बढ़ सकता है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ ने शुक्रवार को 3,75 करोड़ रुपये कमाए। तरण आदर्श  ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि मेट्रो मल्टीप्लेक्सों पर लक्षित पहले दिन दिल्ली, एनसीआर, चंडीगढ़ में बेहतर नंबर दर्ज किए अन्य महानगरों में कहीं सामान्य तो कही सुस्त शुरुआत।
वीकेंड पर कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है।फिल्म की बात करें तो ये फिल्म एलजीबीटी समुदाय पर आधारित फिल्म है। ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।आयुष्मान खुराना ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर कहा था कि वह फिल्म के प्रमोशन के लिए सिनेमाघरों में आकर बेहद खुश हैं। ये मेरे लिए बहुत स्पेशल है क्योंकि ये दो साल बाद होने जा रहा है। ऐसा लग रहा है ये मेरी पहली फिल्म है और पहला लॉन्च। मुझे वो बटरफ्लाइ आज महसूस हो रही हैं। मैं अभिषेक कपूर को उनके विजन के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं।  इस फिल्म में आयुष्मान एक बॉडी बिल्डर के किरदार में नजर आए हैं। इसका स्क्रीनप्ले और म्यूजिक भी कहानी की तरह बहुत बढ़िया है। डायरेक्टर अभिषेक ने इतने अहम मुद्दे को बहुत ही सरलता के साथ समझाने की कोशिश की है। जिसकी वजह से आप इस कहानी से खुद को बांधकर रखते हो।