
अफगानिस्तान में किए गए असफल हमले के लिए किसी भी अमेरिकी सैनिक को दंडित नहीं किया जाएगा। यह जानकारी पेंटागन के एक अधिकारी की तरफ से दी गई है। बता दें कि इस हमले में बच्चों समेत 10 नागरिकों की जान चली गई थी। सेना ने शुरू में काबुल में किए गए इस हमले का बचाव किया लेकिन अंत में इसे एक दुखद गलती करार दिया। तालिबान के कब्जे के बाद अगस्त महीने के अंत में काबुल हवाईअड्डे पर एक आत्मघाती धमाका हुआ था, जिसके बाद अमेरिका ने आइएसआइएस-के के आतंकियों को निशाना बनाकर ड्रोन हमले किए थे। इस हमले में बच्चों सहित 10 नागरिकों की मृत्यु हो गई थी। अमेरिकी सेना के एक शीर्ष कमांडर ने इस हमले को एक गलती करार दिया था।

Please do not enter any spam link in the comment box.