बिलासपुर । कोटा रोड, टांडा विलेज, द्वारा साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।रविवार को यह प्रतियोगिता 36 सिटी मॉल मंगला चौक, से एलएम फार्म तक साइक्लिंग प्रतियोगिता में शहर एवं आस पास के क्षेत्रों से लगभग 40 प्रतिस्पर्धियों ने भाग लिया।
साइक्लिंग रेस प्रात: 6 बजे प्रारंभ हुई । प्रतिस्पद्र्धियो को 36 सिटी मॉल से एलएम फार्म हाउस टांडा विलेज तक 24 कि.मी. की दूरी पूरी करनी थी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्यांशु सिंह ने जिती, द्वितीय स्थान अलेक्स मसीह ने हासिल किया और तृतीय स्थान सागर तिवारी ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धियो को ड्रोन एवम् 2 चेकप्वाइंट के माध्यम से रेस की पारदर्शिता मापी गई थी।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं रनर-अप स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिगियों को एलएम फार्म के ऑनर श्रीमती शशिकला अग्रवाल एवम् आदित्य अग्रवाल द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को एलएम फार्म में एक दिन के रूकने एवं दिनभर के भोजन सहित स्वीमिंग पूल तथा अतिरिक्त फॉर्म हाउस की सुविधा प्रदान की गई। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को फॉर्म हाउस में लंच की व्यवस्था, स्वीमिंग पुल तथा अतिरिक्त फॉर्म हाउस की सुविधा प्रदान की गई। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को हेलमेट एवं साईक्लिंग टी-सर्ट प्रदान की गई। रनर-अप विजेताओं को मेडल एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर एलएम फार्म की ओनर श्रीमती शशीकला अग्रवाल एवं आदित्य अग्रवाल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकानाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस आयोजन में स्पांसर के रूप में हरदीप सायकल, स्टार डिजिटल, और शेष पार्टनर में प्ररिक्रमा ट्रेवल्स ए.डी.बी. हास्पिटलिंग तथा रेडियो पार्टनर में रेडियो आंरेज ने सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर इस प्रतियोगिता को लेकर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों में भारी उत्साह था।