भोपाल : तानसेन समारोह में सोमवार की प्रातः कालीन सभा का समापन सुविख्यात सारंगी वादक पं. भारत भूषण गोस्वामी के सारंगी वादन से हुआ। सारंगी वादन से झरी मिठास से रसिक सराबोर हो गए। नई दिल्ली से पधारे पं. गोस्वामी ने राग "जौनपुरी" में सारंगी वादन किया। पंडित जी ने इस राग में विलंबित गत एक ताल में और द्रुत लय तीन ताल में प्रस्तुत की। इसके बाद मिश्र भैरवी में बनारस घराने की ठुमरी और दादरा की मधुर धुन निकाली। पं. भारत भूषण जी ने अपने सारंगी वादन में बड़ी निपुणता के साथ राग विस्तार तो किया ही, साथ ही तान की बारीकियों को बहुत ही सुरीले अंदाज में पेश कर समा बांध दिया। उनके साथ तबले पर उस्ताद सलीम अल्लाहवाले ने कमाल की संगत की।