बिलासपुर ।  तारबाहर पुलिस ने पराठा हाउस के संचालक रमित मिश्रा की शिकायत पर उसके पार्टनर खाद्य अधिकारी शेख अब्दुल कादिर और उसके भाई बादल खान के खिलाफ धारा 294, 323,506, 342 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
मालूम हो कि खाद्य अधिकारी ने अपने पार्टनर रमित मिश्रा से अवैध उगाही करने उससे 22 लाख रुपये भरकर चेक पर साइन सहित कार भी लूट लिया था,वही मीडिया में खबर प्रसारित होने के बाद मामले में प्रभारी एसपी उमेश कश्यप ने जांच के निर्देश दिए थे, वही उसके बाद थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने दोषियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया हैं..ज्ञात हो कि खाद्य विभाग में पदस्थ फ़ूड इंस्पेक्टर शेख अब्दुल कादिर पर अपने भाई बादल खान के साथ मिलकर पार्टनर को बंधक बनाने का आरोप लगा है,उक्त सम्पूर्ण मामला श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित पराठा हाउस का है।


उक्त मामलें में संचालक रमित मिश्रा का आरोप हैं कि खाद्य अधिकारी शेख अब्दुल कादिर ने पराठा हाउस पर छापा न पडऩे की शर्त पर उससे संस्थान पर भागीदारी देने दबाव बनाया और एक बार छापा भी पड़वाया,इससे डर में आकर रमित मिश्रा ने खाद्य विभाग में पदस्थ फ़ूड इंस्पेक्टर शेख अब्दुल कादिर के कहे अनुसार उनके रिश्तेदार से पार्टनरशिप कर ली,शुरुवात में रमित और खाद्य अधिकारी 8 लाख रुपये संस्थान में ख़र्च किये,बाद में आमदनी अठन्नी और ख़र्चा रुपया होने के कारण पराठा हाउस की आवक कम हो गयी।
वही किये गए अग्रीमेंट के अनुसार दोनों भागीदार को प्रॉफिट और लॉस में बराबर की हिस्सेदारी के  हकदार थे,मगर खाद्य विभाग में पदस्थ फ़ूड इंस्पेक्टर शेख अब्दुल कादिर ने जो सोचकर पार्टनरशिप किया उसका उल्टा हुआ,अब खाद्य अधिकारी को यह लगा कि जो पैसा वह संस्थान में लगाया है उसको वापस मांग लेना ही ठीक होगा, खाद्य अधिकारी अपने भाई बादल खान के साथ मिलकर रमित मिश्रा पर पैसे वापस मांगने दबाव बनाने लगा.. खाद्य अधिकारी और उसका भाई अपने कई साथियो के साथ मिलकर रमित को घेर लिए और उसको पराठा हाउस ले जाकर नजर बंद कर दिए,रमित ने इसकी जानकारी अपने दोस्तों को दी,कादिर और बादल खान ने दबाव बनाकर 8 लाख की वसूली में ब्याज समेंट 22 लाख रुपये वसूलने चेक पर साइन करा लिया साथ ही रमित की कार भी लूट ली थी।
ज्ञात हो कि प्रार्थी रमित मिश्रा ने एक दिन पूर्व  आईजी,एसपी और थाना प्रभारी तारबाहर से मामले की शिकायत की थी जिसके बाद आज तारबाहर पुलिस ने फ़ूड इंस्पेक्टर कादिर व उसके भाई बादल खान के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया हैं। बता दे आपको उक्त खाद्य अधिकारी का भाई बादल खान पूर्व में हुए शहर के वरिष्ठ पत्रकार स्व.सुशील पाठक गोलीकांड का मुख्य आरोपी था,वही उनके धमकी व दहशत से थर्राए संचालक ने पराठा हाउस को बन्द कर दिया हैं।