बिलासपुर ।  शहर के तालापारा, तारबाहर, इपके में डायरिया को चल रहे नगर निगम पर आरोपो के बीच एक राहत देने वाली खबर है।नगर निगम द्वारा सप्लाईपानी मे किसी तरह का कोई हानिकारक बैक्टीरिया नही पाया गया है सिम्स की बायोलाजिकल रिपोर्ट ने साफ तौर से साफ हो गया कि किसी तरह का कोई हानिकारक बैक्टीरिया नगर निगम द्वारा सप्लाई पानी मे नही है , रिपोर्ट आने के नगर निगम ने भी राहत की सांस ली है महापौर रामशरण यादव ने कहा कि पानी को लेकर नगर निगम पर लगायें जा रहे आरोप निराधार है बायोलाजिकल रिपोर्ट में किसी तरह के हानिकारक बैक्टीरिया को नही पाया गया है ,नगर निगम जनता केहित के लिए गंभीर है और सतत काम कर रही है ।नालियों की सफाई ,पानी मे क्लोरीन डाल कर लोगो को लगातार सुविधा दे रही है इधर निगम कमिश्नर अजय नाथ त्रिपाठी ने भी साफ किया कि नगर निगम निगम केमिकल टेस्ट कराते रहता है डायरियां की शिकायत पर 6 जगहों से सेम्पल लेकर बायोलाजिकल टेस्ट कराया गई किसी तरह का कोई हानिकारक बैक्टीरिया नही पाया गया ,ई कोलाई टेस्ट से स्थिति स्पष्ट हो गई कि निगम के पानी मे कोई रोगाणु नही है ,हम लगातार नजर बनाए हुए है वार्ड में निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है कर्मचारी हर घर मे लोगो पानी उबाल कर पीने की सलाह दे रहे है ,तालाब के कुछ डाउन हिस्से में ये शिकायत आई थी ,लोकल बोर से पानी सप्लाई बंद किया गया है ,कुछ सेप्टिक टैंक की वजह से भी स्थिति बिगड़ी है ,लेकिन सभी स्तर पर लोगो को राहत देंव के लिए काम कर रहे है हमार किसी को भी परेशान नही होने देना चाहते।