जिला नियंत्रण कक्ष में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित,
Type Here to Get Search Results !

जिला नियंत्रण कक्ष में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित,




9/12/21
? राजगढ़
 
खबरों में हमारा शहर संवाददाता राजू बैरागी


 आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर की जाने वाली पूर्व व्यस्थाओं के लिए तैयार की गई कार्ययोजना
पुलिस कप्तान ने की थाना प्रभारियों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा, जिले में संपत्ति संबंधी मामलों में 30 प्रतिशत की कमी के चलते संबंधितों को किया पुरुस्कृत, दिये दिशानिर्देश
आगामी त्रि - स्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर कार्ययोजना को लेकर आज जिला मुख्यालय पर आयोजित अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस कप्तान द्वारा उपस्थित समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को दिशानिर्देश दिए गए। चुनावों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों को अपने अपने जिले में अपराध निकाल एवं प्रभावी कानून व्य‍वस्था बनाये रखने हेतु कठोर निर्देश दिये गये हैं। जिसको लेकर जिले के पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा  (भापुसे) द्वारा आज दिनांक 19/12/2021 को जिला नियंत्रण कक्ष राजगढ में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा विगत माह में किये गये कार्यों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई ।
                समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद सहित समस्त  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को अपराध निकाल एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये बिन्दुवार विस्तार से दिशानिर्देश दिये गये जिसके चलते सर्वप्रथम प्रत्येक थाना प्रभारी से उनके द्वारा विगत माहों में अपने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध निकाल, पेंडिंग चालान, पेंडिंग मर्ग एवं गुम एवं अपह्त बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु किये गये सार्थक प्रयासों के बारे में पूछा गया, जिसमें थाना प्रभारियों द्वारा हर तरीके से जिला कप्तान को अपने द्वारा किये गये प्रयासों के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई, जहां एक ओर पुलिस अधीक्षक महोदय थाना प्रभारियों द्वारा दी गई सार्थक जानकारी पर उनकी पीठ थपथपाते नजर आए वहीं दूसरी ओर जानकारी भ्रामक प्रतीत होने पर उन्हें उनकी गलतियों पर समझाते एवं डांटते हुए भी दिखाई दिये। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को चेतावनी भी दी गई कि यदि आपके द्वारा कानून व्यवस्‍था सुद्ढ रखने एवं अपराध निकाल में कोताही बरती गई तो उनकी ओर से त्वरित दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी वहीं संपत्ति संबंधी मामलों में जिले के अपराधों में आई कमी के चलते संबंधित थाना प्रभारी एवं उनके समस्त स्टाफ को पुरुस्कृत भी किया गया। 
             जिले में चोरी की घटनाओं के होने से पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारियों पर काफी नाराज़ हुए, उन्होने समस्त थाना प्रभारियों को चोरी की घटनाओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के कडे निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना प्रभारियों से उनकी समस्याएं भी सुनीं एवं तत्काल उनका निराकरण भी किया साथ ही आगे कोई अन्य परेशानी आने पर उनका त्वरित निराकरण कराये जाने हेतु अपराध समीक्षा बैठक में मौजूद कार्यालयीन कर्मचारियों को भी निर्देशित किया। उन्हो्ने बताया कि पुलिसकर्मी काफी कठिन परिश्रम करते हैं एवं लगातार ड्यूटियों के चलते कभी कभी मानसिक रूप से तनाव में आ जाते हैं। अत: अधीनस्थ् कर्मचारियों को अवकाश लाभ देने एवं उनके चाहे अनुसार स्थानान्तरण अथवा वेतन विसंगति को लेकर समक्ष में पेश होने हेतु अनुमति दिये जाने के निर्देश भी थाना प्रभारियों को दिये गये। उन्होंने बताया कि आप सभी अपने अपने थानों का माहौल एक परिवार की तरह बनाये रखें तथा अधीनस्थ कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी करते रहें ताकि थानों का वातावरण तनावपूर्ण न होकर खुशनुमा बना रहे एवं कर्मचारी भी जिम्मेदारी से अपनी डूयूटी कर सकें । कभी कभी अधिकारियों की डांट एवं नजरअंदाजी से कर्मचारियों में हीन भावना विकसित होने लगती है जिसका सीधा प्रभाव उनकी पारिवारिक परिस्थितियों पर तो पडता ही है साथ ही उनकी ड्यूटी करने की क्षमताओं में भी कमी आ जाती है अत: इस तरह का माहौल निर्मित न होने दें साथ ही कर्मचारियों से विनम्र व्यवहार करें।  
                उन्होने समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में निवासरत आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की सूची तैयार करने व उनपर निगाह रखने हेतु भी निर्देश दिये ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो। पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों से उनके कार्य की प्रगति के बारे में चर्चा की गई एवं अपराध निकाल हेतु हर संभव प्रयास करने बाबत निर्देश देते हुए समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार आपराधिक प्रकरणों के निकाल, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, गुंडा बदमाशों पर नजर रखने सहित उनके जिला बदर प्रकरण तैयार करने, स्थाई वारण्टियों की धरपकड, जुआ, सटटा एवं अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के हर संभव प्रयास करने हेतु विशेष निर्देश दिये गये।    
जिला पुलिस अधीक्षक  प्रदीप शर्मा द्वारा पुलिस बल के प्रोत्साहन हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को अधिक से अधिक पारितोषिक दिये जाने के निर्देश भी जारी किये गये हैं, जिसके फलस्वररूप पुलिस बल भी अपनी पूर्ण क्षमता एवं निष्ठा से अपराध निराकरण में जुट गया है।

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------