![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/9-32.jpg)
बीडब्लूएफ विश्व चैंपियनशिप में अकाने यामागूची ने स्वर्ण पदक जीत लिया है।
उन्होंने फाइनल मैच में चीन की ताई को 14-21, 11-21 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
बीडब्लूएफ विश्व चैंपियनशिप में महिला एकल का खिताब जापान की अकाने यामागूची ने अपने नाम किया है।
जापान की बैडमिंटन खिलाड़ी ने फाइनल मैच में चीन ताइपे की ताई जु यिंग को 14-21, 11-21 से हराया। 39 मिनट तक चले इस मैच में चीनी ताइपे की खिलाड़ी बिल्कुल लय में नहीं थीं।
यामागूची ने पहला सेट बड़ी आसानी से जीत लिया और दूसरे गेम में भी जापानी खिलाड़ी ने आसानी से जीत दर्ज की। इस मैच में यामागूची का प्लेसमेंट कहीं बेहतर था
यामागूची के अलावा थाइलैंड की जोड़ी ने मिश्रिय युगल का फाइनल अपने नाम किया।
डेचापो एल पुआ अरनु क्रोह और सैपश्री की जोड़ी ने डी युटा वतनबे और अरिसा हिगाशी को 21-13, 21-
14 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। थाइलैंड की जोड़ी ने इस साल लगातार पांचवां टूर्नामेंट जीता है।
भारत के लक्ष्य सेन ने जीता कांसा
बीडब्लूएफ विश्व चैंपियनशिप में भारत के लक्ष्य सेन ने कांस्य पदक जीता है। लक्ष्य ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले प्रकाश पादुकोण ने 1983 और साई प्रणीत ने 2019 में यह कारनामा किया था।
वहीं फाइनल मैच में भारत के श्रीकांत का सामना लोह कीन येव से हो रहा है।
Please do not enter any spam link in the comment box.