भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 दिसंबर को सुबह 10:30 बजेइंडियन इकॉनामिक एसोसिएशन के 104वें वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा आयोजित सम्मेलन प्रशासन एकेडमी भोपाल में 25 से 27 दिसम्बर तक होगा।

सम्मेलन में 25 दिसम्बर को दोपहर 2 से 3:45 बजे तक पहले सत्र में "इकॉनामिक रिवाइटलाइजेशन: चैलेंजेस एण्ड पॉलिसी च्वाइसेज" के व्याख्यान की अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चाँद करेंगे। साथ ही "एग्रीकल्चर फॉर ग्रोथ एंड सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट" और "मेन्यूफेक्चरिंग: स्टार्ट अप्स एंड एमएसएमई" पर होने वाले सत्र में विषय-विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। इसी दिन अपरान्ह 4:15 बजे से 5:45 बजे तक "पेन्डेमिक, पब्लिक हेल्थ एंड गुड गवर्नेंस इन इंडिया" सत्र की अध्यक्षता कुमायूँ विश्वविद्यालय नैनीताल के पूर्व वाइस चांसलर प्रो. डी.के. नौरियाल करेंगे। शाम 6:15 से 7:15 बजे तक नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चाँद की अध्यक्षता में पी.आर. ब्रम्हनंदा मेमोरियल व्याख्यान होगा।

रविवार 26 दिसम्बर को सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक विशेष व्याख्यान होगा। इस सत्र की अध्यक्षता सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ के वाइस चांसलर प्रो. एन.के. तनेजा करेंगे। सत्र में यूसीएलए एन्डरसन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट लॉस एन्जलेस (अमेरिका) के डॉ. अवनिधर सुब्रमण्यम और भारत सरकार के पूर्व चीफ इकॉनामिक एडवाइजर प्रो. अरविन्द बिरमानी "इकॉनामिक रिफॉर्म्स एंड इन्क्लूजिव ग्रोथ इन इंडियन कॉन्टेक्सट: पास्ट, प्रेजेन्ट एंड फ्यूचर" पर व्याख्यान देंगे।

इसी दिन सुबह 10:30 बजे 11:45 बजे तक "इंटरनेशनल ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट: इमर्जिंग डायनामिक्स" सत्र की अध्यक्षता अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के वाइस चेयरमेन प्रो. सचिन चतुर्वेदी करेंगे। दोपहर 12 से 1:30 बजे तक "इंडियन इकॉनामिक थिंकिंग: हिस्ट्री मॉडल्स एवं थॉट लीडर्स" थीम सत्र की अध्यक्षता प्रो. चरण सिंह करेंगे। दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक "इकॉनामी ऑफ मध्यप्रदेश" सत्र की अध्यक्षता अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के वाइस चेयरमेन प्रो. सचिन चतुर्वेदी करेंगे। शाम 5 से 6:30 बजे विशेष सत्र "इनोवेशन्स एंड डाटा विथ फोकस ऑन सस्टेनेबल इकॉनामी" पर होगा। सभी सत्रों में विषय-विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे।

समापन-सत्र के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल श्री पटेल

सम्मेलन में 27 दिसम्बर को सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक इंडियन इकॉनामिक एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग होगी। दोपहर 12 से 1:15 बजे तक तकनीकी सत्र होंगे। अपरान्ह 2:30 से 4 बजे तक समापन-सत्र होगा। समापन-सत्र के मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल होंगे।

इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एण्ड पॉलिसी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट भोपाल, इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन भोपाल, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ जबलपुर और रबीन्द्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल के बीच एमओयू साइन किए जाएंगे।