छत्तीसगढ़  | के गरियाबंद जिले के वनांचल से लगे गांवों में हाथीतेंदुआहिरणभालू सहित अन्य वन्यप्राणियों की मौजूदगी या फिर देखे जाने की सूचना अक्सर सुनने को मिलती है। इस बार तेंदुआ मंदिर में दुर्गा मां के दर्शन को पहुंचा। प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटक स्थल घटारानी मंदिर में तेंदुआ सीढ़ी चढ़कर पहुंचा और वापस लौट गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सुबह जब मंदिर के लोगों ने कैमरा देखा तो सबके होश उड़ गए। मंदिर समिति के अध्यक्ष तारन ध्रुव ने मंदिर में तेंदुए के पहुंचने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना रात के समय की है। दो-तीन दिन पहले ही तेंदुआ मंदिर में पहुंचा था। तेंदुए के मंदिर पहुंचने का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। अगले दिन जब मंदिर समिति से जुड़े लोगो ने सीसीटीवी कैमरे को देखा तो इसका खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।  

मंदिर के आसपास ट्रेकिंग कैमरे लगाए गए 
पांडुका वन परिक्षेत्र के रेंजर तरुण तिवारी ने बताया कि इससे पहले भी मंदिर क्षेत्र में तेंदुआ कई बार आ चुका है। आसपास के जंगल में तेंदुए की मौजूदगी हैलेकिन मंदिर या नजदीकी गांवों में कभी कभार ही दिखाई देते हैं। तरुण ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद मंदिर के आसपास ट्रेकिंग कैमरे लगा दिए गए हैं। लोगों को भी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।