मसौली बाराबंकी । डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अपनी लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में सुबह दो घंटा कार्य बहिष्कार कर मांगों को पूरी करने के लिए शासन को चेतावनी दी कि।यदि हमारी मांगे 16 दिसंबर तक नहीं मांगी गई तो पूरे प्रदेश भर में  आंदोलन किया जायेगा।एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. इन्दल वर्मा की अगुवाई में दो घंटे के कार्य बहिष्कार में साथियों से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश भर में फार्मासिस्ट के रिक्त पद है, जिसे तत्काल भरा जाए ताकि बेरोजगार फार्मासिस्ट को रोजगार मिल सके। हेल्थ और वैलनेस सेंटर पर नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की जा रही है। इस पद पर कम से कम डिप्लोमा फार्मेसी की योग्यता होनी चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र में भी मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि फार्मेसिस्ट का प्रारंभिक ग्रेड 28 सौ से बढ़ाकर 46 सौ किया जाय तथा फार्मेसिस्ट को फार्मेसिस्ट अधिकारी का पद नाम दिया जाय।जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों पर त्वरित विचार नहीं किया तो पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी। फार्मासिस्ट के आंदोलन की वजह से मरीजों को दवाएं नहीं मिल सकी। इस मौके पर कपिल देव सिंह, डॉ अशोक ,डॉ आर पी सिंह ,डॉ एस सी त्रिपाठी, डॉ मनोज कुमार राही, डॉ सुशील श्रीवास्तव, मो० हारिश, मो. हफीज सहित अन्य फार्मेसिस्ट मौजूद रहे।