![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/8-17.jpg)
दन्तेवाड़ा : मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजनांतर्गत सुपोषण संग स्वरोजगार के तहत जिले के विकासखण्ड गीदम अंतर्गत ग्राम पंचायत हितामेटा में बीते दिवस दंतेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा द्वारा लेयर बर्ड्स का वितरण किया गया। जिले में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान गरीबी उन्मूलन के चलाई जा रही योजनाओं में से एक है। जिसके माध्यम से अब लोगों को रोजगार मिल रहा है सुपोषण संग स्वरोजगार के साथ महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की अग्रसर किया जा रहा है। उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इस योजना अंतर्गत ग्राम चितालंका में 15, ग्राम हितामेटा के 30 हितग्राहियों को 70 नग प्रति हितग्राही अंडे देने वाली मुर्गियों का वितरण किया गया। साथ ही वटेरेर, फ़ीडरेर, दाने के साथ दवाइयों का भी वितरण किया गया। हितग्राहियों को उनके रख-रखाव हेतु प्रशिक्षण भी दिया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से कुल 45 हितग्राहियों को 3150 अंडे देने वाली BV-300, 16 सप्ताह के ऊपर की मुर्गियों का वितरण किया गया। इनसे उत्पादित अण्डों को सुपोषण अभियान के तहत क्रय करते हुए सुपोषण के माध्यम से उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ. अजमेर सिंह कुशवाहा, एवं बड़ी संख्या में हितग्राही/ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.