रायसेन
रिपोर्ट- मनीष नामदेव
सिलवानी जिला रायसेन मध्य प्रदेश
Vo1-मध्यप्रदेश सरकार जहां बच्चियों को आत्मरक्षाथ बनाने के लिये कई कदम उठा रही है उसी कड़ी में रायसेन के करीब 400 बच्चे आत्म रक्षार्थ बनने के लिए जिला पुलिस लाइन में पुलिस विभाग द्वारा दी जा रही ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ले रहे हैं और अपने हुनर का प्रदर्शन दिखाने के लिए आज दो दिवसीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय शाइनिंग पब्लिक स्कूल में किया जा रहा है जिसमें जिले भर के बच्चे अपने ताइक्वांडो के हुनर का प्रदर्शन दिखा रहें है।
इस प्रतियोगिता में जहां 4 साल के मासूम बच्चे से लेकर 12वीं तक के बच्चे भाग ले रहे हैं तो वही ताइक्वांडो के माध्यम से अपने जोहर का प्रदर्शन कर रहे जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि तीसरी बार जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे सम्मिलित हुए हैं लगभग सभी विकास खंडों से बच्चे आए हैं और यह तीसरा वर्ष है लगातार जब हम इस तरह का आयोजन कर रहे हैं। मध्यप्रदेश शासन जहां एक ओर इस बात को बढ़ावा दे रही है कि बच्चियों को आत्मरक्षाथ प्रशिक्षण दिया जाए उनकी मनसा को रायसेन में क्रियानविंत किया जा रहा है।
1-बाइट-दिनेश दिवाकर
कोच ताइक्वांडो।
2-बाइट-सत्येंद्र राणा
संचालक शाइनिंग
पब्लिक स्कूल रायसेन।
3-बाइट-राजेश यादव
जिला क्रीड़ा अधिकारी
रायसेन।
4-बाइट-शिवानी मालवीय
ताइक्वांडो की छात्रा।
5-बाइट-अनाया गौर
ताइक्वांडो की छात्रा।
Please do not enter any spam link in the comment box.