ज्ञात हो विगत दिन शनिवार विगत दिनांक 25/12/2021 को डॉक्टर रोहित जाट और डॉक्टर सतीश जाट द्वारा पहली बार मंडीदीप मे चर्म रोग और हड्डी रोग के अभ्यर्थी मरीजों की प्रथम जांच की ओपीडी कर लगभग 15 से 20 मरीजों को जांच कर सलाह दी साथ ही साथ उक्त रोग के लक्षण के लक्षण व निवारण संबंधित जानकारियां भी प्रदान की डॉक्टर जाट ने बताया यहां से निरंतर मरीज उनसे मिलने का समय लेकर भोपाल आया करते थे मरीजों की डिमांड पर उन्होंने प्रति शनिवार मंडीदीप में बैठने का आग्रह स्वीकार किया![](https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEi2kKOug-iEJ-XS8zNkDW3XbWjMBOCbARWhgoiD3_PYb-6O1nnzavQKT-gEA6TKk-msnuYbNUIKnrW3_rxOh4wxdd7snenh-wABTWqg0yaUgwkazEE835raV6JXVkF8i9kVvYjVoosd_FP2WRkGcei-RRphoQxbTn9xAMsabF501tn7tytO3FYb_yWP=s320)
आयुष्मान मेडिकल के संचालक एन. आर. चढ़ोकार द्वारा बैठने का उचित स्थान मुहैया कराया और बताया यह सुविधा निरंतर प्रति सप्ताह दिन शनिवार को दोपहर 2:30 से 5:30 तक पुरानी नगरपालिका के पास अपनी सुविधाएं प्रदान करेंगे
Please do not enter any spam link in the comment box.