अदनान खान सांची रायसेन।
कोरोना के नए वेरिएंट एवं संभावित कोरोना की तीसरी लहर को रोकने एवं बचाव के लिए शासन प्रशासन द्वारा तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं रायसेन जिले के सांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी हैंडवाश की टंकी उन तमाम प्रयासों की हकीकत बयां कर रही है। बता दें कि सांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के सौजन्य से स्वास्थ्य केंद्र परिसर में टच फ्री हैंड वॉश सिस्टम लगाया गया था। ताकि स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीज एवं मरीजों के परिजन अपने हाथ साफ कर सकें। जिसमें एक प्लास्टिक की पानी की टंकी और वाश बेसिन फिट किया गया था। मगर देखरेख के अभाव में ना तो इस टंकी में पानी रहता है और ना ही सैनिटाइजर। टच फ्री हैंड वॉश सिस्टम सिर्फ शोपीस साबित हो रहा है। इस पानी की टंकी में हाथ धोने के लिए लगे वाश बेसिन में गंदगी पसरी हुई है। इस वाश बेसिन को देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग कितना सतर्क है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि कई बार इस संबंध में अफसरों को अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। और हैंड वॉश सिस्टम ऐसे ही शोपीस बना हुआ है।
Please do not enter any spam link in the comment box.