![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/me.jpg)
गोरखपुर । सिवान जिले के रहने वाले युवक की पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। जिसको लेकर युवक 20 दिन से अवसाद में है। गीडा पुलिस पर मदद न करने का आरोप लगा रहा युवक 17 दिसंबर को सुबह नशे की गोली खाकर पुलिस कार्यालय पहुंच गया।पैर लड़खड़ाने पर एसएसपी कार्यालय में तैनात महिला सिपाही ने पूछने तो जहर खाने की बात बोल दी। यह बात सुनते ही महिला सिपाही अपनी स्कूटी से उसे जिला अस्तपाल ले गई। जहां पता चला कि उसने नशे की गोली खाई है। पुलिस युवक के स्वजन को सूचना दी है।
गीडा इलाके में पत्नी के साथ रह रहा था युवकबिहार, सिवान के रघुनाथपुर, संठी गांव निवासी शशि शेखर पांडेय शहर में रहकर शटरिंग का काम करते थे। गीडा क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर पत्नी व तीन बच्चों के साथ वह रहते थे। शशि शेखर की पत्नी प्रियंका गीडा की एक फैक्ट्री में काम करती थी। पुलिस अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में शशि शेखर ने लिखा है कि 24 नवंबर से उसकी पत्नी लापता है।
Please do not enter any spam link in the comment box.