जयपुर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की सरकार दावा इस बात का करती है कि मुकदमों की संख्या इसलिए बढ़ रही है कि जो भी परिवादी थाने के अंदर जाता है उसकी एफ.आई.आर. दर्ज होती है, लेकिन आज जिस तरीके का मामला सामने आया है कि भरतपुर जिले के अंदर गैंगरेप होने के बावजूद भी एसएचओ ने मुकदमा दर्ज करने की हिम्मत नहीं की और परिवादी जब पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे तब जाकर एफआईआर दर्ज की गई। इसलिए सरकार के यह दावे की जो भी परिवादी थाने में जाता है उसके एफआईआर दर्ज होती है, इसलिए मुकदमे अधिक हो रहे हैं कारण यह नहीं है कि राजस्थान के अंदर अपराध अपने चरम सीमा के ऊपर है। राजस्थान की सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है। और राजस्थान की सरकार आने वाले समय में अगर अपराध इसी तरीके से बढ़ते चले गए तो इन पर अंकुश लगा पाना मुश्किल होगा और वह दिन इस प्रदेश के लिए सबके लिए दुखदाई होगा।