छतरपुर वन विभाग और पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम 30 घंटे गुजर जाने के बाद भी तेंदुए को नहीं पकड़ पाई है। तेंदुआ अब शहर में चौक बाजार इलाके में घुस गया है। इसके 4 अलग-अलग CCTV फुटेज भी सामने आए हैं। दहशत के मारे दुकानदारों ने दोपहर तक दुकानें भी नहीं खोलीं। वन विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। टीम रातभर तेंदुए के रेस्क्यू के लिए मुस्तैद रही। इसके बावजूद तेंदुआ चकमा देकर भाग गया। डर है कि तेंदुआ किसी घर में न छुपा हो।
वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो तेंदुआ युवा है, इसलिए काफी ताकतवर और फुर्तीला है। उम्र के मुताबिक वह इतना खतरनाक और तेज हो सकता है कि पंजे के एक झपट्टे में किसी की भी जान ले ले। वन विभाग ने लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है। तेंदुआ कहीं दिखे तो पहले छिप जाएं और तत्काल सूचना दें। वीडियो बनाने के चक्कर में न पड़ें।
सुअर का किया शिकार
Please do not enter any spam link in the comment box.