![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/13-30.jpg)
रायपुर : उद्योग मंत्री एवं बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज जगदलपुर शहर के समीपस्थ ग्राम घाटपदमूर स्थित शिवानंद आश्रम के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री लखमा ने आश्रम को अनाथ, बेसहारा और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा-दीक्षा प्रदान कराने वाली महत्वपूर्ण संस्थान बताया। उन्होंने बच्चों का समर्पित भाव से सेवा करने के लिए आश्रम के संचालक श्री शिवदाशानंद एवं अन्य आचार्यों के कार्यों की सराहना की। इस दौरान श्री लखमा ने आश्रम में रहने वाले बच्चों एवं उनके परिजनों तथा आगंतुकों के ठहरने के लिए आश्रम परिसर में सामुदायिक भवन का निर्माण कराने की घोषणा की। इसके लिए उन्होंने आश्रम प्रबंधन को ग्राम पंचायत के सरपंच के माध्यम से शीघ्र प्राक्कलन प्रस्तुत कराने को कहा है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षार्थीगण उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.