![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202008/19_08_2020-gehlotbtp_20642874.jpg)
जयपुर. राजस्थान विधानसभा के सामने ज्योति नगर में विधायकों को लिए लग्जरी फ्लैट्स (Luxury Flats) तैयार हो रहे है. कांग्रेस सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को सरकार के इसी कार्यकाल में पूरा करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जोरशोर से काम को गति दी जा रही है. विधायक आवास परियोजना (MLA Residential project) के तहत 4 माह में ही करीब 20 फीसदी काम कर लिया गया है.करीब 250 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में 160 विधायकों के लिए फ्लैट्स बनेंगे. इनमें दो मंजिला भूमिगत पार्किंग होगी. इसके अलावा क्लब हाउस, सेंट्रल पार्क, स्वीमिंग पूल, एटीएम, डेयरी, मेडिकल शॉप सहित अन्य सुविधाएं एक ही जगह मिल सकेंगी.
8 मंजिल के प्रोजेक्ट की दो मंजिल का निर्माण पूरा
यहां काम को गति देने के लिए रोजाना करीब 400 से 500 श्रमिक जुटे हुए हैं, 8 मंजिल के इस प्रोजेक्ट की पिछले 4 माह में भूतल सहित दो मंजिल का निर्माण कर लिया गया है. आवासन मंडल अधिकारियों की मानें तो अगले साल अप्रेल तक 160 फ्लैट्स तैयार हो जाएंगे. इसके बाद सेट्रल लॉन, क्लब हाउस सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी, साथ ही फ्लैट्स की फिनिंशिंग का काम भी चलता रहेगा.
3200 वर्ग फीट होगा प्रत्येक फ्लेट का निर्मित एरिया
विधायक आवास परियोजना में 160 विधायकों के लिए फ्लैट होंगे. इसके लिए विधायक नगर (पश्चिम) की 24160 वर्ग मीटर भूमि पर 160 बहुमंजिले 4 बीएचके फ्लेट्स बनाए जा रहे हैं. प्रत्येक फ्लेट का निर्मित एरिया 3200 वर्ग फीट का होगा और सभी फ्लेट लग्जरी होंगे. इसके अलावा यहां एक ही जगह पर सैंट्रल पार्क, क्लब हाऊस, सेमी कवर्ड स्वीमिंग पूल, मीटिंग हॉल, कॉन्फ्रेन्स हॉल, बैंक्वेट रूम, जिम, रेस्टोरेन्ट एवं हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं भी होंगी. विधायक आवास परियोजना में दो बेसमेन्ट में पार्किंग तैयार की जा रही है. इस पार्किंग में एक साथ करीब 476 कार खड़ी हो सकेंगी, वहीं 476 दोपहिया वाहन भी पार्क हो सकेंगे.
माननीयों के लिए तैयार हो रहे प्रोजेक्ट पर एक नजर :
250 करोड़ रुपये है प्रोजेक्ट की लागत
6 ब्लॉक में बनाए जा रहे हैं 160 लक्जरी फ्लैट्स
ग्राउंड सहित 9 मंजिला होगा प्रोजेक्ट
हर ब्लॉक में ग्राउंड फ्लोर पर कॉन्फ्रेंस हॉल और कार्यालय होंगे
3200 वर्ग फीट होगा प्रत्येक फ्लेट का निर्मित एरिया
28 मीटर होगी भवन की ऊंचाई अधिकतम
40000 वर्गफीट का बनेगा सैंट्रल पार्क
क्लब हाऊस, स्वीमिंग पूल, मीटिंग, कॉन्फ्रेन्स हॉल, बैंक्वेट रूम, जिम, रेस्टोरेन्ट एवं हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं भी होंगी
Please do not enter any spam link in the comment box.