ईरान | ईरान ने पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के चार नए मामले दर्ज किए, जिससे नए संक्रमण की कुल संख्या आठ हो गई। बुधवार को, इसने 2,103 नए कोविड मामले दर्ज किए, जिससे देश में कुल संक्रमण की संख्या 6,177,885 हो गई। ईरान के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय के एक अपडेट में कहा गया है कि महामारी ने 44 लोगों की जान ले ली है, जिससे मरने वालों की संख्या 131,211 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के अपडेट का हवाला देते हुए बताया कि देश भर में कुल 6,016,324 लोग बीमारी से उबर चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 2,821 गहन चिकित्सा इकाइयों में हैं। बुधवार तक 59,313,976 ईरानियों ने अपना पहला 50,744,197 ने दूसरा टीका प्राप्त किया है। इस बीच, देश में 4,593,787 लोगों को बूस्टर खुराक मिल चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश भर में अब तक 41,082,066 परीक्षण किए जा चुके हैं। रविवार को, ईरान ने कहा कि उसने यूएई से लौटे एक यात्री में ओमिक्रॉन वेरिएंट के पहले मामले का पता लगाया था।
ईरान ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के 4 नए मामलों की रिपोर्ट दी
शनिवार, दिसंबर 25, 2021
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.