आगर-मालवा 22 दिसम्बर/ आगर मालवा जिले में टीकाकरण महाभियान संचालित है आगर में टीकाकरण केंद्रों पर कोविड का टीका लगवाने हेतु नागरिक आ रहे हैं, नगर पालिका टाउन हॉल में बनाए टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने के बाद आगर निवासी विजेश कहते है, कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आज उन्होंने टीका लगवाया है, विजेश कहते हैं कि आज दूसरी डोज लगवाकर मेने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, वैक्सीन लगवाने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है।
वे कहते हैं कि यह वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच है। आप भी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका अवश्य लगवाए, कोरोना के नए वेरिएंट से अपने आप को और अपने बच्चो को सुरक्षित रखने के लिए टीका ही महत्वपुर्ण हथियार है इसलिए सभी वैक्सीन लगवाकर अपने आपको और अपने परिवार एवं देश को सुरक्षित करे।
Please do not enter any spam link in the comment box.