सारंगपुर।। विकासखंड स्तरीय जादू नहीं विज्ञान है समझना समझाना आसान है प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य अनिल जाधव के मार्गदर्शन में एवं आरिफ बेग अध्यक्ष पालक शिक्षक संघ की गरिमामय उपस्थिति में माध्यमिक विद्यालय सारंगपुर मैं किया गया जिसमें 23 विद्यालय ने पार्टिसिपेट किया कार्यक्रम का संचालन गिरीश राठौर और गोविंद सोनी द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्रीमती राजकुमारी सूर्यवंशी के निर्देशन में हाई स्कूल धनोरा से एवं पवन चौधरी के निर्देशन में हाई सेकेंडरी मॉडल सारंगपुर द्वारा एवं कन्या पचोर से विज्ञान नाटिका प्रस्तुत की गई एवं अलग-अलग विद्यालयों द्वारा जादू नहीं विज्ञान एवं अंधविश्वास को दूर करने के लिए अलग-अलग प्रयोगों के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया गया कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में भारत मालवीय पढ़ाना श्रीमती डॉली गुप्ता हाई स्कूल चिडलावनिया गुलाब कछावा उत्कृष्ट सारंगपुर अर्जुन वर्मा उत्कृष्ट सारंगपुर मोहन लाल मालवीय उत्कृष्ट सारंगपुर एवं अन्य मार्गदर्शी शिक्षकों द्वारा निर्णय किया गया
उक्त प्रतियोगिता विधा मैं जिला स्तर हेतु निम्न लिखित छात्र-छात्राओं का चयन हुआ जिन्हें 23 दिसंबर 2021 को जिला स्तर पर प्रदर्शन हेतु उपस्थित होना है
जादू नहीं विज्ञान में (1) ललित नागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेसवा माता
(2) अनुराधा नागर शासकीय उमावि सुल्तानिया
विदा नाटिका में
(1) शासकीय हाई सेकेंडरी कन्या स्कूल पचोर
विदा प्रश्न मंच प्रतियोगिता में
(1) सुजल चौहान हाई सेकेंडरी स्कूल मॉडल सारंगपुर
(2) ललित नागर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयभेसवा माता
इस कार्यक्रम में विकासखंड रिसोर्स पर्सन गोविंद सोनी गिरीश राठौर
श्रीमती राजकुमारी सूर्यवंशी
एवं सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.