राजस्थान के जयपुर में मंगलवार को एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई। घटना के मुताबिक एक महिला ने अपने दो बच्चों को फांसी पर लटकाकर मार डाला। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली। यह वाकया जयपुर के सिंगोद खुर्द गांव में हुआ। सुबह तीनों का शव पंखे से लटकता पाया गया। सुबह तोड़ा गया दरवाजा बताया जाता है कि महिला का पति राजस्थान आर्म्ड कांस्टाब्यूलरी (आरएसी) में काम करता है। गोविंदगढ़ के डीएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि छुटि्टयां खत्म होने के बाद वह सोमवार को वापस ड्यूटी पर लौट गया। मंगलवार की सुबह जब बहुत देर तक महिला के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो ससुराल वालों ने दरवाजा तोड़ दिया। कमरे का दरवाजा खुलते ही सामने का नजारा देख हर कोई चौंक उठा। पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगी असली वजह मृतकों की पहचान मनीषा सेठी (32), बेटी नम्रता (10) और बेटे काव्यांश (1.5) के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि महिला ने घरेलू कलह से तंग आकर यह कदम उठाया है। पुलिस के मुताबिक मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगी। पुलिस ने बताया कि सभी शवों को ऑटोप्सी के लिए सरकारी अस्पताल में रखा गया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.