बिलासपुर। विकासखंड मस्तूरी में 18 वर्ष से उपर तक के लोगों को कोविड-19 पूर्ण टीकाकरण करने हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘‘घर घर दस्तक’’ अभियान चलाने हेतु दिनांक 15 दिसम्बर 2021 को  कलेक्टर   बिलासपुर के निर्देशन में  एसडीएम  के अध्यक्षता में सर्व विभाग प्रमुख के साथ सुपरविजन अधिकारी एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण बैठक जनपद पंचायत सभागार में लिया गया। बैठक में  एसडीएम  पंकज कुमार डाहिरे  के द्वारा सभी विभाग प्रमुख को निर्देशित किया कि विकासखंड मस्तूरी में कोविड-19 के प्रथम डोज लगभग 83 प्रतिशत एवं द्वितीय डोज 77 प्रतिशत टीकारण पूर्ण हो गया है, प्रथम डोज 83 प्रतिशत को बढ़ाकर हमें 100 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण करने हेतु सभी का योगदान आवश्यक है, इस हेतु सभी की अपने अपने कार्य क्षेत्र एवं सुपरविजन क्षेत्र में उपस्थिति एवं सुपरविजन अतिआवश्यक है। इस हेतु सभी ग्राम पंचायतों में दिनांक 16 दिसम्बर 2021 से 30 दिसम्बर 2021 तक ‘‘घर घर दस्तक अभियान’’ चलाया जावेगा। इस हेतु सभी को अपना महत्पूर्ण योगदान देने हेतु निर्देशित किया गया। घर घर दस्तक अभियान में प्रत्येक ग्राम पंचायत में कोविड-19 से छूटे हुये लोगों को चिन्हांकित करने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस के सुपरवाईजरो को निर्देशित किया गया। गांव में पलायन करने वाले ग्रामीणों एवं मृत व्यक्तियों की संख्या एकत्र कर बचे हुये लोगों को अनिवार्यत: वैक्सीनेशन
करने हेतु कहा गया। बैठक में मुख्य रूप से  पंकज सिंह डाहिरे , अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुभाग मस्तूरी, डा. नंदराज कंवर , बीएमओ, बीईओ, सीडीपीओ, एबीईओ, डा. आशुतोष , बीईटीओ  सलमान अहमद नियाजी, बीपीएम  संजय मधुकर , ग्रामीण चिकित्सा सहायकगण, बीडीएम  राधेश्याम सूर्यवंशी , बीएनपी द्वय  हीरालाल यादव , श्रीमती सुनिता मधुकर , जनपद पंचायत के एकाउंट मैनेजरजर्स, तकनीकि सहायकगण, एडीईओ, करारोपण,  अनुराग , स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस सुपरवाईजरर्स, मितानिन प्रेरक विकासखंड मस्तूरी आदि उपस्थिति रहें।