जीरापुर(सं.):-आपकी सरकार आपके साथ अभियान अंतर्गत नगर परिषद द्वारा अलग-अलग वार्ड में हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलवाने एवं जन समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है।
यह अभियान दिनांक 15 दिसंबर से 23 दिसंबर 2021 तक आयोजित होगा,इसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 , 7 ,8 के शिव मंदिर दांगी मोहल्ले एवं वार्ड 2एवं13के प्राथमिक विद्यालय परिसर किशनगढ़ में शिविर आयोजित किया गया।
जहां पर प्रधानमंत्री आवास,नाली निर्माण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,राशन पर्ची, सफाई कार्य सहित जल सप्लाई व्यवस्था से सम्बंधित आवेदन एवं शिकायतें हितग्राहियों द्वारा की गई।जल सप्लाई व्यवस्था पर महिलाओं ने कहा कि समय पर नल नहीं आते हैं।
शिविर में प्रमुख रूप से नगर परिषद कर्मचारी कमल भावसार, श्रीमती राजनेंद्र खींची,शिवसिंह चौहान, मोहन मालवीय,जसवंत चौहान,कृष्णा मुंदड़ा,हेमंत शर्मा सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने वार्ड में डोर टू डोर लोगों से संपर्क करके हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी,एवं लोगों से वैक्सीन लगवाने हेतु सूचित किया।
तथा सीएमओ देवनारायण दांगी एवं नपा कर्मचारी कमल भावसार ने बताया कि 17 दिसंबर शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 3 , 4 , 5 कन्या शाला स्कूल जवाहर चौक में, दिनांक 20 दिसंबर सोमवार वार्ड क्रमांक 9एवं10 नगर परिषद सभागृह में, 21 दिसंबर 2021 दिन मंगलवार वार्ड क्रमांक 11एवं12 स्थान शासकीय बालक उत्कृष्ट विद्यालय में, दिनांक 22एवं23दिसंबर बुधवार को वार्ड क्रमांक 14एवं15स्थान कस्तूरबा छात्रावास शनि मंदिर के पास शिविर आयोजित किए जाएंगे,आम नागरिकों को सूचित किया जाता है कि जो भी समस्या है आकर सूचित करें ताकि त्वरित निराकरण किया जा सके।
फोटो:-संलग्न
Please do not enter any spam link in the comment box.