प्रशासन के ठोस कदम से वैक्सीन सेंटर पर टीकाकरण के बड़े आंकड़े बिना टीकाकरण के राशन ना मिलने के डर से लक्ष्य प्राप्ति की ओर
Type Here to Get Search Results !

प्रशासन के ठोस कदम से वैक्सीन सेंटर पर टीकाकरण के बड़े आंकड़े बिना टीकाकरण के राशन ना मिलने के डर से लक्ष्य प्राप्ति की ओर


सारंगपुर।।  एक और जहां कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए शासन प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं जिसके एवज में कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण अभियान मैं महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तेजी से काम कर रहे हैं लेकिन लोगों की लापरवाही के कारण टीकाकरण मैं कमी आ रही थी जनता ने प्रथम डोज लगवा लिए लेकिन दूसरे डोज में जनता की  लापरवाही फिर देखते हुए प्रशासन ने ठोस कदम उठाकर कंट्रोल दुकान से राशन नहीं देने का आदेश निकाला यदि राशन लेने वाले  के परिवार के सदस्य 18 वर्ष से अधिक आयु वाले के दोनों डोज पूर्ण नहीं है तो राशन नहीं दिया जाएगा जिसके बाद लोगों ने पुनः दूसरे डोज लगवाना शुरू किए इसी कड़ी में पड़ाना सोसाइटी केंद्र मैं 2 दिन के टीकाकरण कैंप मैं 200 हितग्राहियों ने फर्स्ट एवं सेकंड डोज लगवा कर राशन लिया इस दौरान महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी लोकेश अग्रवाल स्वास्थ्य विभाग सेक्टर प्रभारी रामस्वरूप शर्मा टीकाकरण अधिकारी मंजू वर्मा सेल्समैन जोरावर खाती आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्यामा बाई सक्सेना मनीषा सक्सेना सरोज विश्वकर्मा संगीता कुंभकार रेखा वर्मा आशा स्वास्थ्यकार्ता ललिता सेन रीना सेन संजू भिलाला सुभाष चंद्रवंशी सहित टीका लगवाने वाले हितग्राही मौजूद थे जानकारी के मुताबिक 200 के लगभग अभी भी 18 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राही सेकंड डोज के बाकी है  यह लापरवाही ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर देखने को मिली हालांकि प्रशासन के इस आदेश के बाद टीकाकरण अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहेगा




इनका कहना है।
 लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरत रहे थे। एसडीएम के आदेश से काफी प्रभाव पड़ा जनता घर से निकल कर आगे आकर टीकाकरण करवा रहे हैं।
                जोरावर खाती सेल्समैन कृषि सेवा केंद्र पड़ाना


 शासन प्रशासन के निर्देशानुसार घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया था।लेकिन लोगों में लापरवाही देखी गई राशन ना मिलने के आदेश के बाद टीकाकरण में गति बढ़ी अब वे स्वयं हमसे संपर्क कर टीका लगवा रहे है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य आशा कार्यकर्ता पड़ाना

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------