बिलासपुर । विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम किरारी निवासी क्रांति कुमार सोनी 10 महीने पहले उनके साथ हुई सड़क दुर्घटना के दर्द से अब तक उबर नहीं पाये है। उस सड़क दुर्घटना के बाद से वे चल पाने में असमर्थ हो गए। ऐसे मुश्किल समय में समाज कल्याण विभाग द्वारा दी गई ट्रायसिकल ही उनका सहारा बन गई है। इससे उन्हें बहुत राहत मिली है। श्री सोनी कहते है कि जब उम्मीद के सारे रास्ते बंद हो गए थे तब समाज कल्याण विभाग द्वारा दी गयी यह सहायता उनके जीवन में नयी उम्मीद लेकर आयी है।
श्री सोनी ने बताया कि वे आटा चक्की चलाकर अपने परिवार का भरण- पोषण करते है। एक सड़क दुर्घटना के बाद वे चलने फिरने में असमर्थ हो गए है। ट्रायसिकल मिलने से रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली सामग्री बाजार या दुकान से लाने के लिए उन्हें दूसरों पर आश्रित रहना नहीं पड़ेगा। इससे उनका हौसला बढ़ा है।