आगर-मालवा, 20 दिसम्बर/ कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने पंचायत निर्वाचन को लेकर पूर्ण गंभीरता बरतने के निर्देश अधिकारियों को देते हुए कहा कि चुनावी दायित्वों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें, निर्वाचन कार्य त्रुटिरहित हो, इस हेतु आयोग के दिशा-निर्देशों से भलीभांति अवगत होकर उन्हें अमल लाते हुए कार्य पूर्ण करें। इसमें किसी प्रकार की लेत-लतीफी एवं लापरवाही न हों। यह निर्देश कलेक्टर द्वारा सोमवार को समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी चुनाव प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष रहते हुए निष्पक्ष दिखें भी तथा प्रतिदिन की जानकारी स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करवाएं।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसौदिया, संयुक्त कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा, एसडीएम राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, एसडीएम सुसनेर सोहन कनास व जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बैठक में विभागवार लम्बित पत्रों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि विभाग प्रमुख अपने स्तर पर शासन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त पत्रों को अनावश्यक लम्बित न रखें, त्वरित कार्यवाही करते हुए पत्र का जवाब भेजना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की विस्तृत समीक्षा करते हुए शिकायतों को शिकायतकर्ता की संतुष्टी पर बंद करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि लम्बित शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण सुनिश्चित हो सकें, इसके लिए शिकायतकर्ता से दिए गए मोबाईल नम्बरों पर चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं का समाधानकारी निराकरण करें। उन्होंने 300 दिवस से ऊपर की लम्बित शिकायतों को पहली प्राथमिकता देकर निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कोविड-19 अनुग्रह सहायता योजना के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 से मृत्यु होने वाले व्यक्तियों को अनुग्रह सहायता प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र हितग्राही को लाभ देने के लिए जिले में 15 जनवरी 2022 तक संचालित अभियान में सभी विभाग प्रमुख अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभ देकर जानकारी उपलब्ध करवाएं। जिले में सभी के प्रकार के माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी रखे। जिले में अंकुर अभियान में फोटो अपलोड करने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। जल जीवन मिशन हर घर जल योजना में भारत सरकार के निर्देश अनुसार कार्यवाही करें।
क्रमांक/157/दिसम्बर/2021
Please do not enter any spam link in the comment box.