![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/download_6-6.jpg)
गुना पंचायत चुनावों के नामांकन में रोचक मामला सामने आया है। जिले की एक ग्राम पंचायत सीट पर सास-बहू दोनों किस्मत आजमा रही हैं। दोनों ने एक ही पंचायत से नामांकन दाखिल किया है। सोमवार को पंचायत चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन का अंतिम दिन रहा। 3 बजे से नामांकन भरने की अवधि खत्म हो गई।
मामला बमोरी विधानसभा की इमझरा ग्राम पंचायत का है। इसी गांव के रहने वाले सत्येंद्र रघुवंशी राजनीति में सक्रिय हैं। वे पहले इसी सीट पर सरपंच रह चुके हैं। इस बार उनकी पत्नी और बहू दोनों चुनाव में किस्मत आजमा रही हैं। सास-बहू दोनों ने नामांकन दाखिल किया है। सास अनीता रघुवंशी और बहू नेहा रघुवंशी ने फॉर्म भरे हैं। दोनों गृहिणी हैं। नेहा कुछ वर्ष पहले ही घर मे बहू बनकर आई हैं।
एक और सास-बहू की जोड़ी भी शामिल
इसी पंचायत पर एक और सास-बहू की जोड़ी ने भी नामांकन दाखिल किया है। इमझरा पंचायत पर जूली रघुवंशी और उसकी सास भूरिया बाई ने फॉर्म भरा है। जूली के पति नितिन रघुवंशी राजनीति में सक्रिय हैं। अभी तक वह BJP नेता महेंद्र सिंह किरार के साथ पार्टी की गतिविधियों में शामिल होते रहे हैं।
आखिरी दिन लगी भीड़
पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन के लिए सोमवार आखिरी दिन रहा। नामांकन जमा करने के लिए बनाए गए केंद्रों पर भारी भीड़ लगी रही। बड़ी संख्या में उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने केंद्रों पर पहुंचे। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य के लिए 67 आवेदन आए।
मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उधर, OBC द्वारा अनारक्षित सीटों पर नामांकन के लिए भरी गई निक्षेप राशि पर भी आपत्ति उठी है। निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कहा गया कि उन्होंने कम राशि जमा की है, इसलिए उनका नामांकन निरस्त किया जाए।
Please do not enter any spam link in the comment box.