![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/index-639.jpg)
उदयपुर
| राजस्थान के उदयपुर जिले में एक आदिवासी महिला ने राजस्थान पुलिस के एक कॉन्स्टेबल पर बड़ा आरोप लगाया है।
महिला का आरोप है कि कॉन्स्टेबल उसे एक पुलिस चौकी में ले गया और फिर वहां उसका रेप करने की कोशिश की।
मामला सामने आने के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल को निलं
बित कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मामले में पनारवा थानाधिकारी और सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को लापरवाही के लिए थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
शिकायत के मुताबिक कॉन्स्टेबल जितेन्द्र और सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार विवाहिता आदिवासी महिला
और
उसके माता-
पिता और एक स्थानीय व्यक्ति को गुमशुदगी की एक शिकायत की जांच के सिलसिले में एक निजी वाहन से गुजरात ले गए थे। पुलिस को शक था कि महिला चार साल से लापता एक बच्ची के ठिकाने के बारे में जानती थी। पुलिस के अनुसार दोनों पुलिसकर्मी शुक्रवार को बिना महिला कॉन्स्टेबल के उन्हें गुजरात ले गए। गुजरात जाने से पहले महिला और उसके माता-
पिता को गुरुवार रात को पुलिस चौकी में रखा गया जहां महिला के साथ कॉन्स्टेबल ने कथित तौर पर छेड़खानी की।
वे जब शनिवार को गुजरात से वापस लौटे तो उन्होंने स्थानीय लोगों को घटना के बारे में बताया जिसके बाद वे मामला दर्ज करवाने के लिये थाने पहुंचे लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.