जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला निगरानी समिति की बैठक 29 दिसम्बर को
Editor Deskबुधवार, दिसंबर 29, 2021
0
जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला निगरानी समिति की सितम्बर तिमाही 2021 की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे की अध्यक्षता में 29 दिसम्बर को अपरान्ह 03 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में जमा एवं अग्रिम अनुपात तथा बैंकिंग पैरामीटर, वार्षिक शाख योजना 2021-22 में उपलब्धि, शहरी एवं ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में प्रगति, केसीसी वितरण की समीक्षा के साथ ही स्व-सहायता समूह बैंक लिंकेज सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.