सारंगपुर।।ग्राम पडाना के झीरी स्थान स्थित नरसिंह मंदिर मऊ रोड परिसर में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया इस दौरान श्रद्धालुओं प्रभु की भक्ति में भाव विभोर होकर हर्ष के साथ झूम उठे बाबा नंद के सिर पर टोकरी में बैठे नन्हे कृष्ण की एक झलक पाने के लिए पंडाल में बैठे श्रद्धालु आतुर हो गए इस दौरान कथा स्थल का पूरा पांडाल गुब्बारों एवं फूल पत्तियों से ब्रज धाम की तरह तब्दील हो गया और हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जय हो नंद लाल की जय यशोदा लाल की जैसे मंगल गीतों की ध्वनि गूंजती रही वहीं मौजूद श्रद्धालुओं ने नन्हे श्री कृष्ण को माखन मिश्री का प्रसाद खिला कर घर परिवार में सुख समृद्धि और यश की कामना की कथा के आयोजन में व्यासपीठ से कथावाचक संत वर्षा नागर ने नटखट श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भोजन हमें पहले भगवान को समर्पित करके ग्रहण करना चाहिए भगवान को भोग लगाने के बाद भोजन प्रसाद बन जाता है जिससे जीवन में प्रसन्नता की अनुभूति होती है कथा के चौथे दिवस व अन्य की कथा सुनाई कथा के आयोजन में नगरवासियों सहित ग्राम मऊ बरुखेड़ी आसारेटा साधन खेड़ी नारायणपुर गुलावता गांवो के श्रद्धालु कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं श्री श्री 108 महंत कौशल किशोर दास जी महाराज के सानिध्य में पर्यावरण मित्र मंडल एवं ग्रामीण वासियों के सहयोग से कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक होगा कथा का समापन 19 दिसंबर को पूर्णाहुति के साथ किया जाएगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.