भोपाल । भाजपा की तरह कांग्रेस भी अब हर क्षेत्र में हर प्रकार के लोगों को जोडऩे का काम कर रही है। इसके पहले प्रवक्ता बनने के लिए भी युवक कांग्रेस ने साक्षात्कार का आयोजन किया था और पूरे प्रदेश से प्रवक्ता के चुने जाने के बाद उन्हें ट्रेनिंग भी दी गई।
भोपाल में पूरे प्रदेश से आए युवाओं से साक्षात्कार लिया गया और उनसे पूछा गया कि उन्होंने अभी तक कांग्रेस के लिए क्या किया है तथा कला के क्षेत्र में वे क्या कर रहे हैं? युवक कांग्रेस संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विश्वजीतसिंह चौहान की मौजूदगी में साक्षात्कार हुए। युवक कांग्रेस मीडिया विंग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि पहले दौर में ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, सीहोर, विदिशा, देवास से युवा आए थे। इन युवाओं को रचनात्मक क्षमता को भी साक्षात्कार के माध्यम से परखा गया तथा उनसे कहा गया कि वे अपने बल पर कांग्रेस को किस तरह से मजबूत कर सकते हैं? अब अगले चरण में दूसरे शहरों के युवाओं को बुलाया जाएगा।
भाजपा की तरह कांग्रेस भी बनाएगी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ
मंगलवार, दिसंबर 07, 2021
0
Tags

Please do not enter any spam link in the comment box.