
केरल ब्लास्टर्स ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में केरल ब्लास्टर्स ने ओडिशा एफसी को 2-1 से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की।अल्वारो वाजक्वेज (62वें मिनट) और प्रशांत करूथादथकुनी (85वें मिनट) के गोल से केरल ब्लास्टर्स ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में ओडिशा एफसी को 2-1 से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की।
ओडिशा के लिए एकमात्र गोल जावी हर्नांडेज की जगह मैदान पर उतरे निखिल राज (90+5वें मिनट) ने दूसरे हाफ के स्टॉपेज समय में किया। इस जीत से केरल पांच अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई। ओडिशा की टीम तीन मैचों में छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

Please do not enter any spam link in the comment box.