सारंगपुर //राजगढ़ जिले में प्राइवेट हॉस्पिटल साई ऑर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल को भारत सरकार द्वारा क्यूसीआई अवार्ड से नवाजा गया इसमें 780 अस्पताल को क्राइटेरिया गुजरते हुए तय किया गया। आज यह उपलब्धि हमारे शहर सारंगपुर के लिए बहुत बड़ी है राजगढ़ जिले के आसपास के 3 जिलों को भी यह उपलब्धि प्राप्त नहीं हुई यहां राजगढ़ जिले का प्राइवेट हॉस्पिटल साई आर्थो को पहला आवार्ड है आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करने वाला जिले का प्रथम हॉस्पिटल्स के डॉक्टर आशीष आनंद राव ने सभी के सहयोग के लिए बधाई एवं आभार माना
Please do not enter any spam link in the comment box.