जीरापुर(सं.):-नगर के शिक्षक कालोनी में आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कराते हुए पंडित सुरेश बिहारी जी नागर ने कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया वहीं श्रद्धालु भक्त महिला पुरुष नन्द के घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की सहित अन्य भजनों पर थिरके भक्त।कृष्ण जन्म उपरांत बाल स्वरूप कृष्ण की बाल लीलाओं का बहुत ही सुन्दर ढंग से वर्णन किया जहां पर माखन चोरी,बाल सखाओ द्वारा की गई लीलाएं बताई कालिया नाग वध सहित अन्य प्रसंगों का रोचक चित्रण किया।मामा कंस का वध एवं गिरीराज पर्वत धारण करना गिरीराज परिक्रमा करना।
छठे दिवस रूकमणि प्रसंग बताया जायेगा।
फोटो-सलग्न
Please do not enter any spam link in the comment box.