कोटा|  राजस्थान के कोटा में प्रशासन से नाराज लोग सात दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। मामला नगर निगम कोटा उत्तर के वार्ड 17 में आने वाले गणेशपुरा का है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पट्टा जारी करने के साथ पानी की पाइप लाइन भी डाली जाए। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने खून से पोस्टर लिखकर भी विरोध जताया। इस पोस्टर में लिखा गया- हमारी मांगे पूरी करो।


ग्राम विकास संघर्ष समिति के महावीर सुनम ने बताया कि गणेशपुरा गांव नगर निगम क्षेत्र में आता है। यहां के स्थानीय लोगों के पास 1956 पट्टे हैं। नगर निगम क्षेत्र में शामिल होने के बाद भी स्थानीय लोगों के पट्टे नहीं बनाए जा रहे हैं। गांव में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। यहां पानी की पाइप लाइन भी नहीं है। लोगों का कहना है कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।