
लुधियाना। अवैध शराब का धंधा करने से रोकने पर बुरी तरह से मारपीट किए जाने के बाद उपचाराधीन व्यक्ति की मौत हो गई। जिस पर पांच लोगों के खिलाफ कत्ल के आरोप में थाना सिटी जगराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना सिटी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अर्षप्रीत कौर ने बताया कि शिकायतकर्ता मेशी नाथ निवासी मोहल्ला गांधी नगर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 23 नवंबर को उसके भाई शौंकी नाथ की टीनू , निंमो, संजय व हंसा सभी निवासी मोहल्ला गांधी नगर ने घेरकर बुरी तरह से मारपीट की और उसका सर दीवार में मारा। जिस कारण उसके मुंह और सिर पर गंभीर चोटें आई।
घायल काे सरकारी अस्पताल जगराओं में दाखिल करवाया गया तो वहां से उसे गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल फरीदकोट में रेफर कर दिया गया । वहां से उसे दो-तीन दिन पहले हम घर ले आए थे। उसके चोटें अधिक लगी होने के कारण दर्द असहनीय था। जब हम उसे सिविल अस्पताल दोबारा ले जा रहे थे तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
इस मारपीट की वजह रंजिशें थी कि आरोपित अवैध शराब बेचने का धंधा करते थे और शौंंकी नाथ उन्हें ऐसा करने से रोकता था। मृतक के भाई मेशी नाथ की शिकायत पर उकतान के खिलाफ थाना सिटी में कत्ल का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आराेपिताें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गाैरतलब है कि शहर के साथ-साथ देहात में भी अवैध शराब की तस्करी बेखाैफ जारी है। पुलिस इस धंधे काे राेकने में नाकाम साबित हाे रही है।

Please do not enter any spam link in the comment box.