![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/4-25.jpg)
नवादा ।बिहार के नवादा में केनरा बैंक के एरिया मैनेजर सुधांशु कुमार (Sudhanshu Kumar) को अगवा कर लिया गया है।
उनके पिता सुबोध प्रसाद ने नवादा नगर थाना (Nawada Police
Station) में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है।
एरिया मैनेजर मूलत: नवादा के रोह थाना क्षेत्र के सिउर गांव के रहने वाले हैं।
वे वर्तमान में शहर के नवीन नगर मोहल्ले में पूरे परिवार के साथ रहते हैं।
घटना का कारण फिलहाल ज्ञात नहीं है। हालांकि, नवादा पुलिस (Nawada
Police) का दावा है कि वह जल्द ही मामले को सुलझा लेगी।
16 दिसंबर से लापता, मोबाइल भी बंद
अपहृत बैंक मैनेजर के पिता ने बताया कि 16 दिसंबर को सुधांशु घर से चाय-नाश्ता करके निकले थे। उनकी पत्नी राधा रानी कूरियर का काम करती हैं। सुधांशु ने उनके सेंटर से 16 हजार रुपये भी लिए थे। इसके बाद लौट कर घर नहीं आए।
उन्होंने उसी रात कूरियर कंपनी के स्टाफ विक्रम को फोन कर खुद के नवीन नगर में ही होने की जानकारी दी। इसके बाद उनसे संपर्क करने की काफी कोशिश की गई, लेकिन तब से उनका मोबाइल लगातार बंद मिल रहा है।
खोजबीन के बाद दर्ज की एफआइआर
सुधांशु के घर नहीं लौटने से स्वजन परेशान हो गए। स्वजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी।
उनके होने की हर संभावित जगह पर तलाश की गई, लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिला।
काफी खोजबीन के बाद स्वजनाें ने अपहरण की प्राथमिकी कराई है।
अभी तक नहीं मिला अपहृत का सुराग
नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने अभी तक अपहृत का सुराग नहीं मिलने की बात स्वीकार की, लेकिन यह भी कहा कि पुलिस को जल्द ही इस मामले को सुलझाने में सफलता मिलेगी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अनुसंधान आधुनिक और सूक्ष्म तरीके से किया जा रहा है।
Please do not enter any spam link in the comment box.