![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202111/Omicronvariants.jpg)
बीजिंग: ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते खतरे के बीच चीन (China) में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 4 महीने में सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की रोकथाम के लिए पहले से कई राज्यों में सख्त प्रतिबंध लागू किए गए हैं. इनमें सियान शहर भी शामिल है जहां लाखों लोग लॉकडाउन (Lockdown) में जीने को मजबूर हैं. चीन में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के 140 नए केस सामने आए हैं. यह जानकारी नेशनल हेल्थ कमीशन ने दी. इससे पहले एक दिन में आने वाले मामलों की संख्या 55 थी.
चीन में कोरोना के सबसे ज्यादा केस उत्तर-पश्चिमी प्रांत में स्थित सियान शहर में आए हैं. जहां महामारी की रोकथाम के लिए पहले लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके चलते करीब 1 करोड़ 30 लाख लोगों की आबादी घरों में कैद है. स्थानीय हेल्थ अथॉरिटी ने बताया कि क्रिसमस की शाम को शहर में एक दिन में कोविड-19 के 75 मामले दर्ज किए गए.
चीन में कोरोना वायरस के मामलों में उस वक्त तेजी आई है जब देश में अगले साल फरवरी में होने वाले विंटर ओलंपिक की तैयारी चल रही है. हालांकि सख्त प्रतिबंधों के बीच चीन में कोरोना के मामलों में कमी आई है. इनमें क्वारंटीन रूल्स और लक्षित लॉकडाउन जैसे उपाय शामिल हैं. लेकिन बावजूद इसके अचानक से कोरोना के रिकॉर्ड कैस आने से चिंताएं बढ़ गई हैं.
सियान शहर में सबसे अधिक मामले, लॉकडाउन लागू
स्टेट ब्रॉडकास्टर द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि सियान में कोरोना टेस्टिंग सेंटर्स के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. वहीं शहर में सख्त लॉकडाउन के बीच गुरुवार को घर के एक सदस्य को जरूरी सामान खरीदने के लिए अनुमति दी गई. बता दें कि सियान में अब 330 लोकल ट्रांसमिटेड केस दर्ज हुए हैं इनमें पहला केस 9 दिसंबर 2021 को सामने आया था. वहीं शुक्रवार को सियान सरकार में तैनात 26 अधिकारियों को वायरस की रोकथाम में लापरवाही बरतने के आरोप में सजा दी गई.चीन की मीडिया के अनुसार, सियान शहर में कोरोना विस्फोट का असर राजधानी बीजिंग समेत 5 अन्य शहरों में भी देखने को मिला है, जहां वायरस के संक्रमण का प्रसार हुआ है. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए चीन की सरकार और हेल्थ अथॉरिटी ने प्रयास तेज कर दिए हैं.
Please do not enter any spam link in the comment box.