भोपाल : राज्य-मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं प्रभारी मंत्री शाजापुर श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने आज सिविल अस्पताल अकोदिया और शुजालपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत चिकित्सालयों में चिकित्सक, दवाईयाँ, चिकित्सा उपकरण और आक्सीजन व्यवस्थाओं की जानकारी ली। श्री यादव ने कहा कि पूर्व में दो बार हुए कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य सेवा के लोगों ने अपनी चिंता न करते हुए मानव सेवा का जो उदाहरण दिया था वह अतुलनीय था। उन्होंने कहा कि आम नागरिक यदि चिकित्सक को भगवान का रूप मानते हैं, तो उनकी जीवन-रक्षा और देख-रेख का दायित्व चिकित्सकों पर अपने आप ही आ जाता है। राज्य-मंत्री श्री यादव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य चिकित्सकों को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में सभी संसाधनों की लगातार उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए।

प्रभारी मंत्री श्री यादव ने अस्पताल में भर्ती रोगियों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय के ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के पैथालॉजी, एक्सरे, लेबर रूम, कोविड टेस्ट कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष का निरीक्षण कर यहाँ पदस्थ चिकित्सा कर्मियों से बातचीत की और उनके कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का रोगी पर सीधा प्रभाव पड़ता है। यह जरूरी है कि अस्पताल हमेशा पूरी तरह साफ-सुथरा रहे।