बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन दिनांक 08 से 14 दिसंबर, मनाया गया । इस सप्ताह के दौरान तीनों मंडलो सहित पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता से संबन्धित अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ऊर्जा के संरक्षण के मामले में प्रारंभ से ही आदर्श रहा है । गैर-परंपरागत ऊर्जा के विभिन्न स्रोतों में सौर ऊर्जा एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प है । गैर-परंपरागत श्रोतों से ऊर्जा उपलव्ध कराने एवं ऊर्जा संरक्षण की दिशा में बेहतर योगदान के तहत पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अनेकों जगह सोलर पावर प्लांट के निर्माण किए गये है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अब तक कुल 4.636 मेगा वाट क्षमता की सौर ऊर्जा स्थापना की प्रक्रिया जारी है । इसके अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण स्टेशन बिल्डिंग, कार्यालयों, अस्पतालों, प्रशिक्षण केन्द्रों, रेलवे भर्ती बोर्ड भवन, रेलवे स्कूलों के साथ ही साथ प्राकृतिक ऊर्जा के संसाधनों का भरपुर उपयोग के लिए रनिंग रुम एवं अनेको लेवल क्रासिंगों में भी सौर उर्जा पैनल लगाये गए हैं । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के भिलाई में 50 मेगा वाट का सोलर पॉवर प्लांट का निर्माण प्रगति पर है । वर्तमान वित्तीय वर्ष के अप्रैल से नवंबर’ 2021 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सौर ऊर्जा से 29 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया है ।
ऊर्जा संरक्षण उपायों के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने न केवल ऊर्जा-दक्ष इलेक्ट्रिक इंजिनों तथा इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (ई.एम.यू.) ट्रेनों के प्रयोग को बढ़ावा दिया है बल्कि इन्हें चलाने वाले ड्रायवरों को भी विद्युत ऊर्जा के बचत के प्रति सजग बनाने के लिए समुचित ट्रेनिंग दी जा रही है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ऊर्जा बचत के लिए जहाँ एक ओर परम्परागत लाइटों व उपकरणों को नवीन ऊर्जा-दक्ष लाइटों व उपकरणों द्वारा चरणबद्ध तरीके से प्रतिस्थापित किया गया है, वहीं दूसरी ओर गैर-परम्परागत ऊर्जा-स्रोतों, जैसे-सौर ऊर्जा के उपयोग को भी निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है । इन उपायों को अमल में लाने से न केवल ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा मिला है बल्कि विद्युत ऊर्जा के क्षेत्र में होने वाले व्यय में भी उल्लेखनीय बचत होती है ।
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में आज दिनांक 15 दिसंबर, 2021 को विद्युत विभाग, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तत्वाधान में लाइटिंग, सौर ऊर्जा, ऊर्जा परिदृष्य एवं उनके प्रभाव के विषय पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे उपस्थित थे । इस अवसर पर श्री अमिताभ निगम, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर, समस्त विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबन्धक बिलासपुर, अधिकारीगण एवं विद्युत विभाग के सुवपरवाइजर व कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय में आज विधुत विभाग के द्वारा अनेक कंपनियो द्वारा विभिन्न प्रकार की एलईडी लाइट, फेन, वायर सहित अनेक मोडल का प्रदर्शनी का आयोजित किया गया है । इस प्रदर्शनी का निरीक्षण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक एवं सभी विभागाध्यक्ष सहित अधिकारीगण ने किया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विद्युत विभाग में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले रेल कर्मचारियो को महाप्रबंधक के द्वारा सम्मानित किया गया ।
तत्पश्चात दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, महाप्रबंधक की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में विद्युत विभाग के द्वारा सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा तथा आज के परिप्रेक्ष्य में इको फ्रेंडली तथा ऊर्जा की बचत करने वाले उपकरणों व इनके प्रभाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया एवं साथ ही रेलवे के विद्युत और डीजल इंजनों में लगने वाले हेड लाइट, स्टेशनों कार्यालयों में लगने वाले एलईडी लाइटों तथा अन्य उपकरणों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया तथा इनके द्वारा ऊर्जा बचत के विभिन्न उपायों की चर्चा की गई ।
महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यह एक अच्छी पहल है और ऊर्जा का संरक्षक ही ऊर्जा का उत्पाटन है । आगे उन्होनें उर्जा संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि हमें ऊर्जा की बचत को अपने स्वभाव में उतारने की जरूरत पर बल दिया । आने वाले युवा पीडिय़ों के लिए एक उर्जा संरक्षण के बारे जानकारी देना बहुत जरूरी है जिससे नए तकनीकी प्रणाली की जानकारी हो सके । साथ ही उन्होने आगे कहा कि ऊर्जा संरक्षण नए-नए प्रयोगों पर सतत् ध्यान केन्द्रित करना है जिससे कि ऊर्जा की बचत कर देश के विकास में हम ज्यादा से ज्यादा सहभागी बनें ।