बिलासपुर । मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार आम जनता की समस्याओं को सुनने एवं निराकरण हेतु जनदर्शन लगाये जाने के निर्देश के परिपालन में जिला स्तर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अति पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, शहर आई. यू.सी.ए.डब्ल्यू एवं अनुभाग स्तर पर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा जनदर्शन में लोगों की समस्यायें सुनकर उनका निदान किया जा रहा है। निर्धारित दिन मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जनदर्शन में 17 शिकायतकर्ताओं की शिकायतें समक्ष में सुनी गई तथा शिकायतों का निराकरण किया गया । श्रीमती राजेश्वरी दुबे निवासी जोरापारा सरकण्डा के द्वारा पारिवारिक विवाद के कारण संचालित बुटिक का सामान नहीं लेने देने की शिकायत की गई है। इस संबंध थाना प्रभारी सरकण्डा को मोबाईल से संपर्क कर विधिवत कार्यवाही कर समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है। अतुल दुबे, सुरक्षा कार्यालय एस.इ.सी.एल., बिलासपुर के द्वारा परिवार की संपत्ति के संबंध में विवाद की शिकायत की गई है।
संपत्ति संबंधी विवाद के लिये आवेदक को न्यायालय जाने की सलाह दी गई है तथा थाना प्रभारी को विवाद की स्थिति को देखते हुये प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये आवेदिका अकविदर कौर निवासी भारतीय नगर बिलासपुर के द्वारा उसके पति जालीम सिंह के द्वारा मारपीट की शिकायत की गई, जिसकी जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु अति पुलिस अधीक्षक, आई. यू.सी. ए.डब्ल्यू, बिलासपुर को आदेशित किया गया आवेदिका । गुप्ता, निवासी जूना बिलासपुर के द्वारा उसकी पुत्री की गुमशुदगी के संबंध में शिकायत
की गई। इस संबंध में थाना सिटी कोतवाली, बिलासपुर में अप.क. 363/21 धारा 363, 366 भा.दं.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। आवेदिका की शिकायत पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली बिलासपुर को साइबर सेल की मदद से पतासाजी कराने के निर्देश दिये गये ।
आवेदक चकरस बिंझवार ग्राम गिरधौना थाना सकरी के द्वारा भूमि विवाद की शिकायत की गई। इस संबंध में मामला न्यायालय में विचाराध्शीन है मारपीट की घटना के संबंध में आवेदक के पुत्र कार्मिक राम की रिपोर्ट पर थाना सकरी में अप.क. 130/2021 धारा 294, 323, 506 भा.दं.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। आवेदक को समझाईश दी गई कि यदि इसके बाद भी यदि विवाद किया  जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल थाने में देखें। > आवेदक अशोक देवांगन निवासी तोरवा के द्वारा अनावेदिका हमीन देवांगन के विरुद्ध कार्य हेतु पैसे लेने के उपरांत वापस नहीं देने की शिकायत की गई है। प्रकरण में थाना प्रभारी तोरवा को अनावेदक को बुलवाकर जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिये गये आवेदक सतीश कुमार तम्बोली के द्वारा उनके निवास आवासपारा मोपका में हुई चोरी के प्रकरण में संदेहियों का नाम बताकर पूछताछ हेतु आवेदन दिया गया था। इस संबंध में मोपका सहायता केन्द्र. प्रभारी को संदेशियों से पूछताछ कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया आवेदक आकाश सरकार निवासी पत्रकार कालोनी के द्वारा राकेश कुमार प्रजापति लोधीपारा सरकण्डा के विरूद्ध कार्यवश लिये गये पैसे वापस करने को लेकर धमकी देने की शिकायत की गई है। नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाईन को आवेदक की शिकायत की जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। आवेदक लक्ष्मी नारायण राजपूत के द्वारा शिव शक्ति ट्रेडिंग कम्पनी नामक व्यवसाय में सप्लाई किये गये माल के अतिरिक्त बचा हुआ माल वापस नहीं लेने की शिकायत की गई है। थाने न्यायालय के माध्यम से कार्यवाही हेतु आवेदक को समझाईश दी गई है। आवेदक की शिकायत पुन: जांच हेतु थाना प्रभारी, सिविल लाईन, बिलासपुर को निर्देशित किया गया।
आवेदक मोहन महिलांगे निवासी गनियारी के द्वारा संध्या यादव के आत्म हत्या संबंधी प्रकरण में कार्यवाही के संबंध में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा को प्रकरण की समीक्षा कर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
आवेदक राम अवतार सिंह ठाकुर के द्वारा थाना सिविल लाईन, बिलासपुर के अपक. 1203/2021 धारा 394 मा.द.वि. के प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत की गई। इस संबंध में सायबर सेल से आरोपियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर सी.डी.आर एनालिसिस कर शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। आवेदिका श्रीमती माया भीमगे, निवासी जोरापारा सरकण्डा द्वारा हसिका होम्स बिल्डर केडायरेक्टर के विरुद्ध मकान की राशि लेकर मकान नहीं बनवाने की शिकायत की गई है। आवेदिका वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारी सरकण्डा को निर्देशित किया गया । शिकायत पर आवेदक जगदीश प्रसाद कश्यप के द्वारा ईलाज के लिये पैसे लेकर पैसा उत्तम कुमार सूर्यवंशी ग्राम भरवीडीह थाना रतपुर के द्वारा पैसे वापस नहीं करने की शिकायत की गई है। थाना प्रभारी रतनपुर को आवेदिका शिकायत पर वैधानिक कार्यवाही कर समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये गये ।  आवेदिका चंडीबाई, रतनपुर के द्वारा खेत की जमीन संबंधी विवाद की शिकायत की गई है।
अति पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण को आवेदिका की शिकायत की जांच एवं निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया ।  आवेदिका रंजीता कोमाने पति किशन कोमाने निवासी सकरी के द्वारा उसे घर से निकालने की शिकायत करते हुये अपने पति के साथ रहने की इच्छा व्यक्त करने पर बिलासपुर पुलिस आई.यू.सी.ए.डब्ल्यु की रक्षा टीम व सखी सेंटर के साथ उसके पति के पास भेजकर उनके परिजनों को आवश्यक समझाईश देने निर्देशित किया गया है। जनदर्शन में आवेदकों की समस्यायें समक्ष में सुनी जाकर चर्चा उपरांत उनके निराकरण हेतु संबंधित क्षेत्राधिकार को निर्देशित कर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है ।