बिलासपुर । जिले में लगातार बढ़ते एचआईवी संक्रमित ओं की संख्या चिंताजनक होती जा रही है एचआईवी को लेकर जितनी सावधानी जरूरी है उतनी ही इसके बारे में जागरूकता भी जरूरी है आज समाज को जरूरत है कि एचआईवी से ग्रसित लोगों के प्रति हीन भावना से ज्यादा उनके प्रति समर्पण दिखाया जाए ताकि वह भी समाज के मुख्यधारा से जुड़ कर जीवन में आने वाली हर दिक्कतों का सामना बखूबी रूप से कर पाए बिलासपुर के रोटरी असिस्टेंस गवर्नर पायल लाठ द्वारा एचआईवी से संक्रमित बच्चों को पोषाहार वितरित किया गया.. इसके साथ ही रोटरी क्लब के द्वारा यह भरोसा दिलाया गया कि.. एचआईव्ही संक्रमित एवं तृतीय लिंग समुदाय को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे में अग्रसर रहेंगे.. यह कार्यक्रम हर माह सम्मान संकल्प समिति के कार्यलय भारतीय नगर में किया जाता है.. एचआईव्ही संक्रमित बच्चो को इसलिए पोषक आहार हर माह दिया जाता है , ताकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके और वह एक सामान्य जीवन जी सकें.. इस कार्यक्रम में रोटरी  से असिस्टेंस गवर्नर पायल लाठ एवं रोटरी क्लब के सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा और सम्मान संकल्प समिति से विजय अरोरा सीजीएनपी प्लस अध्यक्ष रिंकी अरोरा उपस्थित रही..