नेशविल । अमेरिका के टेनेसी में इंटरस्टेट के पास एक कॉन्फेडरेट प्रतिमा को हटा दिया गया। इस प्रतिमा को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा था। कू क्लक्स क्लान नेता एवं पूर्व कॉन्फेडरेट जनरल नाथन बेडफ़ोर्ड फ़ॉरेस्ट की 25-फुट-ऊंची प्रतिमा दो दशकों से अधिक समय से नेशविल शहर के दक्षिण में इंटरस्टेट-65 के पास एक निजी सम्पत्ति में लगी थी। सम्पत्ति के मालिक बिल डोरिस की मौत के एक साल बाद इस प्रतिमा का हटाया गया। मीडिया की खबरों के अनुसार वसीयत के तहत सम्पत्ति के बंटवारे के चलते प्रतिमा को हटाने का निर्णय किया गया। डोरिस ने 2017 में बताया था कि पिछले कुछ वर्षों में प्रतिमा को कई बार नुकसान पहुंचाया गया, यहां तक की प्रतिमा को गोलियां भी मारी गई। नेशविल राज्य की सीनेटर हेदी कैंपबेल का कहना है ‎कि वह इस फैसले से खुश हैं। कैंपबेल ने भी पहले कई बार प्रतिमा को हटवाने की कोशिश की थी।