रामनगर बाराबंकी ।   रामनगर तहसील के ग्राम पंचायत बडनपुर का है जहां पर सुतली नदी का बहाव  है जहां पर शीतकालीन सत्र शुरू होने के पश्चात नदी का बहाव बहुत ही कम जगह में हो जाता है तथा नदी की बेशकीमती लगभग 127 हेक्टेयर भूमि जल मुक्त हो जाती है जिस पर क्षेत्र के कुछ बड़े भू माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर लिया जाता है तथा उस पर गन्ना गेहूं सरसों आदि की फसलें भारी मात्रा में उगाई जाती है किसी के पास 200 बीघे तो किसी के पास तीन सौ बीघे खेत पर कब्जा रहता है जिस पर राजस्व प्रशासन रामनगर से लगाकर जिला प्रशासन तक कोई भी अधिकारी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है तथा ग्रामीणों के द्वारा लगातार हर वर्ष शिकायतें की जाती हैं जिसका फर्जी निस्तारण कार्यालय में बैठकर कर दिया जाता है इसी प्रकरण से संबंधित एक शिकायत एक पत्रकार संतोष कुमार के द्वारा 20 दिसंबर 2017 को जिला अधिकारी महोदय के समक्ष की गई थी जिसकी जांच उप जिला अधिकारी महोदय रामनगर को सौंपी गई उप जिला अधिकारी महोदय रामनगर के द्वारा एक जनवरी 2018 को अपनी जांच रिपोर्ट में यह जवाब  जिला अधिकारी महोदय को अवगत कराया कि वर्तमान समय में नदी के खाते की लगभग 127 हेक्टेयर भूमि पर लोगों के द्वारा अवैध कब्जा है तथा उस पर सरसों गन्ना गेहूं आदि की फसलें भी लगी हुई हैं लेकिन अवैध कब्जा तथा विधिक कार्रवाई के संबंध में सिंचाई विभाग बाढ़ कार्य खंड को निर्देशित किया जाए इसी बीच एक आइजीआरएस के माध्यम से शिकायत किए जाने पर सिंचाई विभाग बाढ़ कार्य खंड ने मामले को संज्ञान में लिया तथा शिकायत प्राप्त होने पर जांच की गई तो पाया गया कि वर्तमान समय में नदी की भूमि पर एक बार फिर भू माफियाओं का कब्जा हो गया है तथा यह लोग लंबे समय से नदी की जमीन पर अवैध कब्जा करके हर वर्ष सरकार का करोड़ों रुपए राजस्व का चूना लगा कर मालामाल हो रहे हैं संभव है बहुत जल्द ही सिंचाई विभाग बाढ़ कार्य खंड के द्वारा भू माफियाओं पर तथा अवैध कब्जे दारो पर बहुत बड़ी कार्यवाही की जाए अब यह बात देखने वाली है कि भू माफियाओं से नदी की जमीन अवमुक्त होती है या नहीं।