आजाद अध्यापक संघ की जिला स्तरीय बैठक में गगन खत्री को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
रायसेन आजाद अध्यापक संघ मध्य प्रदेश संभाग भोपाल संभागीय इकाई में गगन खत्री को संभागीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था जिसमें खत्री को आजाद अध्यापक संघ की जिला स्तरीय बैठक में नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं बैठक में महिला जिला इकाई संगोष्ठी का गठन किया गया जिसमें महिला शिक्षक जिला इकाई संगोष्ठी से जिलाध्यक्ष पद पर श्रीमती रमा मालवीय को नियुक्त किया गया व महिला संगोष्ठी से जिला सचिव पद पर श्रीमती मीना रैकवार को नियुक्त किया गया गगन खत्री की संभागी नियुक्ति व महिला जिला इकाई संगोष्ठी नियुक्ति पर बधाई व शुभकामनाएं दी गई बधाई देने वालों में आजाद अध्यापक संघ कोर कमेटी सदस्य शेष नारायण सक्सेना संभागीय अध्यक्ष मनीष नामदेव जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सक्सेना अमित त्रिपाठी प्रेमराज व्यास रघुवीर भदौरिया तोमर सिंह बघेल चतर सिंह प्रजापति संजय रघुवंशी प्रेम अहिरवार श्रीमती हेमलता शर्मा श्रीमती उमा नागवंशी श्रीमती पुष्पा प्रजापति एवं उपस्थित समस्त साथियों द्वारा बधाई दी गई
Please do not enter any spam link in the comment box.