सक्षम भारत अभियान के अंतर्गत प्रथम प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ
Type Here to Get Search Results !

सक्षम भारत अभियान के अंतर्गत प्रथम प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ



समर्थ आत्मनिर्भर और सक्षम भारत का संकल्प सर्वोदय जैसी समाजसेवी संस्थाएं करेंगी पूरा- अग्रवाल

मण्डीदीप-  महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से प्रेमनगर में ब्यूटी पार्लर  प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई। आयोजन का शुभारंभ चीफ ऑफ डिफेंस, उनकी पत्नी व इस दुःखद हादसे में शहीद हुए तमाम वीर जवानों को 2 मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष  राजेन्द्र अग्रवाल ने प्रभु ऋषभदेव के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की गई।
 इस अवसर पर अतिथि श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर भारत का सपना सर्वोदय जैसी समाज सेवी संस्थाओं द्वारा ही पूरा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि  सर्वोदय संस्था द्वारा सक्षम भारत अभियान के अंतर्गत स्वरोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनाने के कई विकल्प दिए हैं। इससे आत्मनिर्भरता बढ़ेगी स्वरोजगार के अवसर बदेंगें।
अतिथि समाजसेवी अनिल भवरे ने बताया कि सर्वोदय  संस्था द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने जागरूकता कार्यक्रम भी किये जा रहे हैं। साथ ही उन्हें आत्मरक्षार्थ कुंग फू कराटे व रियायती दरों पर कोचिंग सुविधा मुहैया कराने के प्रयास संस्था द्वारा निरंतर किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सर्वोदय सामाजिक संस्था का उद्देश्य भारत को सक्षम बनाने का है जिसके लिए शिक्षण, प्रशिक्षण, संस्कार, सहायता, स्वरोजगार, जागरूकता व नारी सशक्तिकरण बेहद महत्वपूर्ण कार्य हैं, यही वजह है, की उपरोक्त विषयों को समाहित कर संस्था द्वारा सतत कार्य किये जा रहे हैं।
          संस्था समन्वयक राजू अतुलकर ने बताया कि सूदखोरी के खिलाफ मुहिम अभियान के अंतर्गत जरुरतमंदों को ब्याज रहित ऋण मुहैया कराया जएगा। इस पहल से संस्था ने सूदखोरी के खिलाफ एक व्यापक मुहिम छेड़ दी है। सर्वोदय सामाजिक संस्था द्वारा उठाया गया यह कदम देश मे अपने तरह का प्रथम प्रयास है। सक्षम भारत अभियान के तहत रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाकार आजीविका चलाने वालों को भी ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।
साथ ही रियायती दरों पर शिक्षा व ऋण विद्यार्थियों के लिए रियायती दरों पर प्रदेशभर में शिक्षा हेतु कोचिंग की व्यवस्था भी की जा रही है। खास बात यह है, की एनजीओ के कोचिंग संस्थान में विद्यार्जन करने वाले विद्यार्थियों को आपातकाल में ब्याज रहित शिक्षा ऋण मुहैया कराने के प्रावधान भी संस्था द्वारा किये गए हैं। इस अवसर पर युवा नेता सुरेंद्र चौकसे,संस्था के पार्लर प्रशिक्षक जय मालवी,क्षेत्रीय प्रबंधक सकुन राय, दिव्या मालवीय, अभिषेख जैन,अमिषा पाल सहित प्रशिक्षु महिला बालिकाएं  उपस्थित रहीं।

Attachments area





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------